चिड़िया के घोंसले में
पल रहे हैं
कई अजगर।
बिल्कुल ठीक पहचाना आपने।
यह वही हैं
जो पलते रहे बरसों-बरस
आपकी आस्तीनों में
और आपने भी उन्हें पाले रखा
पालतू होने का भ्रम पाले।
दरअसल ऐसा करते समय
आपसे एक चूक हो गयी।
आपके दिमाग में बसती दुनिया
आपकी मेहनत के जुड़ते
तिनके,
उन तिनकों का घर बनाने
की उम्मीद में
आप कई चहचहाते हुए
गुदगुदे, बिना रोएँ वाले बच्चे
भी देख चुके होंगे।
और फ़िर हडबडाकर
उस समय उठ बैठे होंगे
पसीने से तरबतर,
जब आपके सपने में आपकी आस्तीन
के सांप कुलबुलाने लगे होंगे
उन बिना रोएँ वाले बच्चों को
निगलने को।
तब आपने उठकर देखा होगा
वो घोंसला चिड़िया का
जिसमें अजगर पल रहे थे।
bahut khoob. sunder rachna.
ReplyDelete