ठहरना
किसी सुनसान दोपहरी में
पल भर को
उस अमलतास तले.
करना कोशिश ढूँढने की
झुरमटे में
गाने वाले झींगूरों को.
और सहेज लेना यादें
ऐसी ही किसी
ऊनींदे से बियाबाँ में
गाए गए
युगल गीतों की !
किसी सुनसान दोपहरी में
पल भर को
उस अमलतास तले.
करना कोशिश ढूँढने की
झुरमटे में
गाने वाले झींगूरों को.
और सहेज लेना यादें
ऐसी ही किसी
ऊनींदे से बियाबाँ में
गाए गए
युगल गीतों की !
No comments:
Post a Comment